Haryana

झज्जर : कांग्रेस 3सी और 3डी की सरकार चलाती है : शिवराज सिंह चौहान

बहादुरगढ़ में भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक व पूर्व विधायक नरेश कौशिक के साथ जनता का अभिवादन स्वीकारते शिवराज सिंह चौहान।

-केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहादुरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में सभा को संबोधित किया।

झज्जर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारों की पार्टी है, दिल्ली में माँ-बेटे और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है। ये 2जी घोटाला करते हैं, 3जी घोटाला करते हैं, 4जी घोटाला करते हैं और जीजाजी घोटाला भी करते हैं। सस्ती जमीन देकर ये लोग हरियाणा को बेचने का काम करते हैं। कांग्रेस का जनता के सुख-दुख और राज्य के विकास से कोई वास्ता नहीं है। ये केवल अपने परिवार का ही भला कर सकते हैं और इसलिए हरियाणा में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस 3सी और 3डी की सरकार चलाती है। 3सी का मतलब है क्राइम, कमीशन और करप्शन, जब-जब भी कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ा ही है, और 3डी का मतलब डीलर, दलाल और दामाद। शिवराज सिंह ने कहा कि, हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है, दलित विरोधी है और ओबीसी विरोधी है।

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।

राहुल अमेरिका गए थे, वहां कह कर आए हैं कि, जैसे ही हमें मौका मिलेगा हम आरक्षण खत्म कर देंगे। कांग्रेस के लोग कहते कुछ है और करते कुछ हैं, हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग हैं। उन्होंने कहा कि, मैं हरियाणा की जनता से अपील करने आया हूं कि कांग्रेस के झांसे में मत आना, कांग्रेस केवल झूठे वादे करके जाल में फंसाने का काम करती है।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि, दिल्ली में मां-बेटे की पार्टी और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है। पिता-पुत्र में भी होड़ मची है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि अभी तो मैं जवान हूं और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि बापू सेहत के लिए हानिकारक है। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह महिलाओं को लाभ देंगे।

चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने चावल के एक्सपोर्ट पर जो बैन लगा था उस बैन को हटा दिया है। क्योंकि हमारे यहां चावल के भंडार भरे पड़े हैं।

विदेश में चावल जाएगा तो इससे धान के दाम बढ़ेंगे और धान के किसानों को ठीक दाम मिलेंगे। हमने मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज़ खत्म कर दी, अब हमारा बासमती अमेरिका और कनाडा जायेगा। पहले खाद्य तेल बाहर से सस्ते में आते थे, हमने उस पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी तो हमारे किसानों को खाद्य तेल की फसलों के भी ठीक दाम मिलेंगे।चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी की कि वे 24 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलकर यहां राइस प्रोसेसिंग करेंगे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top