झज्जर,19 नवंबर (Udaipur Kiran) । खंड बेरी में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बेरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक समिति की अध्यक्ष अंजू रानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बेरी में मैं हुए विश्व स्वच्छता दिवस समारोह में बीडीपीओ राजाराम, ब्लॉक समिति सदस्य व ग्राम सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के चलते ब्लाक परिसर की साफ सफाई की गई और स्वच्छता अपनाने पर बल दिया गया। वहीं खंड बेरी में इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत बाघपुर से की गई। बीडीपीओ ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले मानवाधिकार दिवस तक हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की डीपीएम मीनू ने कार्यक्रम के प्रत्येक पहलुओं को विस्तार से बताया । ग्राम पंचायत बाघपुर में ग्रामीण महिलाओं के साथ स्वच्छता पर चर्चा की गई तथा छोटू राम धर्मशाला में बने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वयं सहायता समूह के सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ गांव में जिन घरों में शौचालय नहीं है उन्हें चिह्नित करने, शौचालयों की उचित साफ सफाई रखने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसबीएम की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी ने ग्रामीणों को दो गड्ढा शौचालय बनाने के फायदे बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पंच शीला देवी, पंच सुनील, पंच चंद्रप्रभा, स्वयं सहायता समूह की सदस्य शीला ,सविता, मंजू, पुष्पा, सरपंच प्रतिनिधि राकेश, समाजसेवी राम कुमार, विजयपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज