Haryana

झज्जर: शादी से इनकार करने पर युवती को जिंदा जलाया

दो बहनों को जलाने का आरोपी नरेंद्र साहलावास पुलिस की हिरासत में ।

-झज्जर पुलिस ने सुलझाई हिमांशु उर्फ निधि की मौत की गुत्थी

मृ़तका की बहन के जेठ ने दिया हत्याकांड को अंजाम

झज्जर, 2 मई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव धारोली के एक घर में गत 27 अप्रैल को एक युवती की जलने से मौत होने और उसकी बड़ी बहन के गंभीर रूप से झुलसने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है l पुलिस ने हिमांशी उर्फ निधि की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में बड़ा खुलासा किया है। हिमांशी को बड़ी बहन कोमल के जेठ में जलाकर मारा था। इस घटना में कोमल गंभीर रूप से झुलस गई थी।

हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर कोमल का जेठ मौके से फरार हो गया था l यह जानकारी साहलावास थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग ने दी। शुक्रवार को उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल के दिन पुलिस को राजकुमार निवासी धारौली ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके चाचा अजीत की दो बेटियां हैं। बड़ी लड़की कोमल शादीशुदा है और अपनी छोटी बहन हिमांशी उर्फ निधि के साथ अपने पिता के घर धारोली गांव में रहती है। हिमांशी और कोमल 27 अप्रैल की रात को घर में सोई हुई थी तब अचानक घर में आग लगने से हिमांशी उर्फ निधि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

कोमल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जिसका फिलहाल रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा हैl इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान घटनास्थल से दो बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुए थे।अब साहलावास थाने की टीम ने मामले में गहन जांच करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है l पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धुड़कावास जिला रेवाड़ी में की गई है l अभी तक की जांच में सामने आया है कि शादी से मना करने की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी को शुक्रवार को झज्जर अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिस दौरान आरोपी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जाएगी

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top