Haryana

झज्जर : 24 घंटे लापता रहे बसपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह लौटे और चुनाव मैदान से हटे

निर्वाचन कार्यालय में नामांकन वापस लेते बसपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह।

झज्जर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार की दोपहर गायब हुए बादली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी एवं आईएनएलडी के साझा उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोमवार दोपहर को अपने घर लौट आए और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस कर लिया।

बादली से बसपा उम्मीदवार महेंद्र कुमार रविवार की दोपहर से लापता थे। यह शिकायत बसपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह निर्वाचन अधिकारी को भी की। वहीं दूसरी और महेंद्र सिंह के नामांकन वापस करने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया। पार्टी के जिला महासचिव प्रवीण कुमार और मनोज कटारिया सहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि दबाव के चलते उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया है जिसकी जांच की जाए। हालांकि नामांकन वापसी के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर रोष प्रकट करते हुए उम्मीदवार महेंद्र सिंह से नामांकन वापस न करने की अपील भी की, लेकिन महेंद्र सिंह ने अपने कुछ साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यालय पहुंचकर नामांकन वापस ले लिया।

बता दें कि महेंद्र सिंह को बसपा से टिकट मिला था। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार भी शुरू किया लेकिन अचानक रविवार दोपहर को लापता हो गए। सोमवार की सुबह बसपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उम्मीदवार की तलाश किए जाने की मांग की। दोपहर करीब 12 बजे उम्मीदवार महेंद्र सिंह निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच अपना नामांकन वापस ले लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपनी उम्मीदवारी वापस ली है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top