झज्जर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भारतीय किसान संघ ने किसानों से गो आधारित जैविक खेती अपनाने का आह्वान किया है। किसानों को यह परामर्श गुरुवार को झज्जर में हुई भारतीय किसान संघ जिला झज्जर की बैठक में किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश ठीकरा ने दिया। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ का लक्ष्य प्रदेश के किसानों को गो आधारित जैविक खेती की तरफ ले जाने का रहेगा। ताकि किसानों को फसल का उचित भाव मिले और हर जीव का बीमारियों से बचाव हो। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय किसान संघ ने पूरे देश के 800 जिलों से सभी लोकसभा सदस्यों, राज्यसभा सदस्यों, पर्यावरण मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओर राज्य सभा अध्यक्ष को जीएम बीजों के खिलाफ ज्ञापन दिए गए। ऐसा इसलिए किया गया ताकि जीएम फसलों की खेती पर रोक लग सके। ये बीज जीव के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं। इनसे कैंसर, हार्ट अटैक, नपुंसकता जैसी बीमारियों होने की आशंका रहती है।किसानों के आंदोलन के बारे उन्होंने कहा कि सरकार को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य का कानून बनाना चाहिए। भारतीय किसान संघ राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए किसानों की लड़ाई लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा।भारतीय किसान संघ की बैठक झज्जर स्थित बाबा प्रसाद गिरि मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिला मंत्री देवदत यादव द्वारा पिछली बैठक में तय हुए मुद्दों की समीक्षा की गई और आगे की गतिविधियों के लिए कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता सभी खंडों में अपने प्रवास करें और नियमित रूप से खंड के कार्यकर्ताओं से मिलकर ग्राम समितियों का गठन करें ताकि आने वाले समय पर भारतीय किसान संघ अपनी पांच लाख सदस्यता का लक्ष्य पूरा कर पाए। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं एफपीओ, विपणन, रोजगार आयाम सदस्य संजय जाखड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यवीर आर्य, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र धनखड़, बलवान मलिक, प्रेम सिंह तलाव, खंड अध्यक्ष-बादली अशोक गुलिया, बेरी के सतीश गर्ग, माछरोली के परवीन सरोला, बहादुरगढ़ के वेद सुहाग छुड़ानी, खंड मंत्री तरुण यादव, हवासिंह कोट, सतबीर सिंह, रणबीर सिंह, सज्जन सिंह, खेल सिंह, जगदीप डबास सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज