झज्जर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में हुई 68वीं राष्ट्रीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता की कराटे स्पर्धा में एसआर सेंचुरी स्कूल बहादुरगढ़ के दो विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक हासिल किए हैं। लड़कों में आर्यन गजराज ने स्वर्ण और आयुषी सोलंकी ने कांस्य पदक हासिल किया है l दोनों 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। इंटरनेशनल रेफरी और नॉर्थ इंडिया कराटे एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया की मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 20 से 24 दिसंबर तक 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के तहत कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के सभी राज्यों से सैकड़ो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा से 19 वर्ष आयु वर्ग के 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया l इनमें बहादुरगढ़ के 4 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कल्पना, आयुषी व आर्यन भी इनमें शामिल हैं। लड़कों की श्रेणी में आर्यन गजराज ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं लड़कियों में आयुषी ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में चार मुकाबले जीत कर कांस्य पदक हासिल किया। रजनीश चौधरी ने बताया की खिलाड़ियों का शहर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा l हार्दिक ने ताइक्वांडो में जीता रजत-जिला के सराय औरंगाबाद (बहादुरगढ़) स्थित बाल विकास सीनियर सेकंडरी स्कूल के होनहार छात्र हार्दिक अहलावत में मध्य प्रदेश में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में 20 से 24 दिसंबर तक 68वें स्कूल नेशनल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उनके स्कूल के 11वीं कक्षा के होनहार छात्र हार्दिक अहलावत ने रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हार्दिक अहलावत राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर स्कूल, प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुका है जो हम सबके लिए खुशी की बात है। प्रबंधक रामनिवास छिल्लर, डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने खिलाड़ी हार्दिक को आशीर्वाद दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज