झज्जर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक कॉलेज छात्रा के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छात्रा से तीन लाख रुपये ठग लिए गए थे। साइबर थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक अजय ने बताया कि गांव कसार की निवासी एक युवती झज्जर जिला के एक कॉलेज में पढ़ती है। बीती 10 जनवरी को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो। जिस पर लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से लड़की को करीब तीन लाख रुपये की चपत लगा दी गई। ठगे जाने पर छात्रा ने पुलिस को शिकायत कर दी। साइबर थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
मामले की गहन जांच करते हुए झज्जर साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सीकर के बिंजासी हॉल रूलयाणी के तौर पर की गई। आरोपी को झज्जर अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जिसमें अभी कार्रवाई जारी है। पुलिस का दावा है कि मामले में लोगों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने आमजन को सलाह दी है कि वे किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल को रिसीव ना करें और न ही उन्हें अपने बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी दें। अगर उनके साथ किसी प्रकार का कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। ताकि समय रहते आपकी पूंजी को सुरक्षित रखा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज