झाबुआ, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जूनी रंभापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुधवार सुबह एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार युवक अपने घर से खेत पर जा रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने उक्त सड़क दुघर्टना के संबंध में दी गई जानकारी में बुधवार को बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान वनराज पुत्र माधोसिंह कटारा (34 वर्ष) निवासी जूनी रंभापुर के रूप में हुई है। उक्त युवक अपने घर से खेत पर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मेघनगर पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु मेघनगर के शासकीय अस्पताल में भेजा गया है, और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा