झाबुआ, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) बजरंग दल, मालव प्रांत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिले के मेघनगर एवं थान्दला पुलिस थाने में आवेदन देकर हिंदू संप्रदाय के महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्र महोत्सव के मौके पर आयोजित नव दिवसीय गरबा रास आयोजन में ऐसे गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सख्त आपत्ति जताते हुए उन पर पाबंदी लगाने की मांग की है, जिनका देवी पूजा आराधना से कोई सरोकार नहीं है। साथ ही इस महान धार्मिक पर्व पर अश्लील एवं फ़ूहड़ गानों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के उक्त आवेदन के परिप्रेक्ष्य में एसडीओपी रवीन्द्र राठी ने कहा कि सभी गरबा आयोजन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही आयोजन समितियों को कहा गया है कि इस धार्मिक आयोजन में अश्लील गाने नहीं बजाए जाएं। आयोजन समितियों को यह भी कहा गया है कि यदि किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने का प्रयास किया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला सह संयोजक पान सिंह भाबोर एवं प्रखंड अध्यक्ष मनोज सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दुर्गा पूजा, नवरात्र महोत्सव जिले के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा पूर्वक एवं बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इस पर्व के अंतर्गत आयोजित गरबा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भाग लेकर दैवी की आराधना में गरबा गाते हुए रास करती है, किंतु देखने में आया है कि इस धार्मिक आयोजन में गैर हिंदू लोग भी शामिल हो जाते हैं, जिनका देवी पूजा, आराधना से कोई सरोकार नहीं है। इनमें से ही कुछ असामाजिक तत्व इन गरबा पांडालों में प्रवेश कर और आयोजन की पवित्रता एवं गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए अनैतिक कार्य की ओर अग्रसर हो जाते हैं। विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को कहा कि उन्हें ऐसे तत्वों के गरबा पांडालों में प्रवेश पर सख्त आपत्ति है, इन संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त पाबंदी लगाने हेतु मांग की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि हमारे कार्यकर्ता ऐसी किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने हेतु प्रतिबद्ध है, एवं सभी गरबा स्थलों पर भ्रमण करेंगे, और यदि कोई भी गैर हिंदू असामाजिक तत्व गरबा पांडालों में पाया जाता है, तो हमारे कार्यकर्ता उसके खिलाफ अपने स्तर पर कार्यवाही को बाध्य होंगे।
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के उक्त आवेदन के परिप्रेक्ष्य में एसडीओपी रविन्द्र राठी ने कहा कि सभी गरबा आयोजन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही आयोजन समितियों को कहा गया है कि इस धार्मिक आयोजन में अश्लील गाने नहीं बजाए जाएं। आयोजन समितियों को यह भी कहा गया है कि यदि किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने का प्रयास किया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। एसडीओपी ने कहा कि शांति समिति की बैठक मे भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, और गरबा मंडल, आयोजन समिति के वालेंटियर्स से भी इस संबंध में बात कर समझाइश देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा