Madhya Pradesh

झाबुआ: सट्टा खेलते हुए तीन सटोरिए पकड़े गए, सट्टा लिखी पर्चियां सहित नकदी बरामद 

झाबुआ, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले की राणापुर पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए दो अलग-अलग जगहों से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा लिखी पर्चियां सहित नकदी बरामद की गई है। रानापुर पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ पृथक पृथक रूप से दो प्रकरण पंजीबध्द किए गए हैं।

प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राणापुर, दिनेश रावत ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय तौर पर सुचना मिली थी कि नगर में दो जगहों पर कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो जगहों पर सट्टा खेल रहे तीन लोगों को पकड़ा, और उनके पास से सट्टा लिखी पर्चियां सहित करीब साढ़े चार हजार रुपए नकदी कर लिए गए। पुलिस द्वारा पृथक पृथक रूप से तीनों आरोपितों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं क्रमांक 02/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। आरोपितों के नाम है, अशोक पिता जगदीशचन्द कहार उम्र 52 वर्ष निवासी भोई मोहल्ला राणापुर, जय पिता संतोष वर्मा उम्र 26 साल निवासी भोई मोहल्ला राणापुर एवं राकेश पिता माधुसिहं मोरी उम्र 39 साल निवासी छापरखांडा।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top