Madhya Pradesh

झाबुआ: स्कूल वैन पलटने से दो बच्चे और ड्राइवर घायल, बाइक बचाने के दौरान हुआ हादसा

स्कूल वैन पलटने से दो बच्चे और ड्राइवर घायल

झाबुआ, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के अलीराजपुर में साेमवार सुबह बच्चाें काे लेकर जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में दाे बच्चे और ड्रायवर घायल हुए है। घायलाें में एक बच्ची की हालत गंभीर हाेने पर उसे दाहाेद रेफर किया गया है। अभिभावकाें ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आराेप लगाए है। फिलहाल पुलिस मामले में जुट गई है।

जानकारी अनुसार केशव विद्यापीठ स्कूल की मैजिक वैन साेमवार सुबह बच्चाें काे लेकर कुंदपुर से झाबुआ आ रही थी। इस दाैरान आंबाखोदरा के पास बाइक को बचाने की कोशिश में वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में कक्षा 6 की छात्रा माही पांचाल और 6 वर्षीय राघव मेड़ा घायल हैं। दोनों के सिर में चोट आई है। माही को गंभीर स्थिति के चलते दाहोद रेफर किया गया है। राघव का इलाज झाबुआ जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही अभिभावक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

अभिभावकों का कहना है कि पिछले चार महीनों में पांच ड्राइवर बदले गए हैं। वैन लगातार देर से आ रही थी। समय की भरपाई के लिए ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चलाते थे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभी तक स्कूल प्रबंधन या प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मामले की जांच की मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top