Madhya Pradesh

झाबुआ: पुलिस ने पकड़ी 912 लीटर अवैध शराब, कारोबारी गिरफ्तार

झाबुआ। शराब बरामद कारोबारी पकड़ा गया

झाबुआ, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनकुई में अवैध रुप से परिवहन कर गुजरात राज्य की तरफ ले जाई जा रही 912 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। रानापुर पुलिस द्वारा मामले में आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जानकारी अनुसार वाहन सहित बरामद शराब का अनुमानित मूल्य रुपए बारह लाख से भी अधिक है।

उक्त कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, झाबुआ रूपरेखा यादव ने गुरुवार को बताया कि अवैध शराब परिवहन के संबंध में बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि राणापुर थाना क्षेत्र के वगई रोड गिट्टी खदान के पास ग्राम मदनकुई में एक तूफान जीप जिसका वाहन क्रमांक जी जे 03 बी ए 9328 खड़ा है, इसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बीयर की पेटियां भर कर ले जाई जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी, रानापुर पुलिस टीम (निरीक्षक दिनेश रावत, पुलिस टीम उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवाड चौकी प्रभारी कंजावानी, सहायक उप निरीक्षक भेरुसिहं भुरिया, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र गणावा, आरक्षक, दिनेश, सोहन, शिवा, अजमेर एवं विजय) को लेकर निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचे, और क्षेत्र की घेराबंदी कर धरपकड की गई। मिली सूचना के आधार पर जब उक्त तूफान जीप की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 76 पेटियां पाई गई जो करीब 912 बल्क लीटर है। पुलिस द्वारा इसे बरामद कर लिया गया। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 2,37,120 रुपए है, जबकि बरामद तूफान वाहन (क्रमांक जी जे 03 बी ए 9328) का अनुमानित मूल्य 10,00,000 रुपए है। इस तरह कुल 12,37,120 रुपये का माल बरामद कर आरोपित दिलीप पुत्र सवला अजनार उम्र 22 साल निवासी कोरियापान थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया, और थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 53/2025 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 36 में प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी रानापुर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित को आज गुरूवार शाम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top