झाबुआ, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिव्यागजनों को उनकी शारीरिक कमियों के कारण कम नहीं आंका जाना चाहिए। समावेशी विकास की अवधारणा के तहत समाज के हर व्यक्ति का विकास मार्ग में समावेशन आवश्यक है और इसी अवधारणा को चरितार्थ करने लिए मध्यप्रदेश शासन सदैव प्राथमिकता के आधार पर कार्यरत है।
उक्त विचार कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने आज विश्व दिव्यांग दिवसके अवसर पर पीएम श्री शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नाकोतर महाविद्यालय झाबुआ में जिला प्रशासन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी उज्जैन (एलिम्को) के समन्वय उपरान्त गेल (इण्डिया) के सामाजिक दायित्व योजना के तहत 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इन उपकरणों की अनुमानित लागत लगभग 48 लाख रुपए बताई गई है। जिले की विभिन्न जनपदो में 11 सितम्बर एवं 05, 06 व 07 नवम्बर को आयोजित परिक्षण शिविरों में चिन्हांकित 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया जिसकी अनुमानित लागत लगभग 48 लाख रुपए है।
उल्लेखनीय है कि आज 3 दिसम्बर 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांगजनों के नेतृत्व को बढ़ाना थीम के साथ सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है। आज इसी दिवस को सार्थक बनाने हेतु पीएम श्री शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नाकोतर महाविद्यालय झाबुआ में जिला प्रशासन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण संस्था उज्जैन (एलिम्को) के समन्वय उपरान्त गेल (इण्डिया) के सामाजिक दायित्व योजना के तहत जिले की विभिन्न जनपदो में 11 सितम्बर एवं 05, 06 व 07 नवम्बर को आयोजित परिक्षण शिविरों में चिन्हांकित 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना ने सामाजिक दायित्व योजना के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु गेल (इण्डिया) और एलिम्को को साधुवाद दिया। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिले के दिव्यांगजनो को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से भर्ती कराए जाने हेतु खाली पोस्ट की जानकारी निकलवायी जा रही है। जिले में चिन्हांकन के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा एवं दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम में गेल के महा प्रबन्धक प्रबुद्ध मजमूदार ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए गेल सदैव तत्पर रहेगा।
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणो का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनपदवार रजिस्ट्रेशन काउन्टर बनाये गए थे, जिसमे चिन्हांकन शिविर के दौरान दी गयी स्लीप के अनुसार उपकरण प्रदान किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा