Madhya Pradesh

महिला बाल विकास मंत्री को भेंट की गई,  झाबुआ परिवर्तन का पथिक नामक पत्रिका     

मंत्री को भेंट की गई झाबुआ पुलिस द्वारा जारी पत्रिका

झाबुआ, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई अटकन चटकन व झाबुआ परिवर्तन का पथिक पत्रिकाएं जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को भेंट की गई।

जिला पुलिस द्वारा जारी की गई अटकन चटकन पत्रिका मुख्यत पुलिस डायरीज की सच्ची कहानियों से प्रेरित होकर बालक व महिला सुरक्षा पर आधारित है जिसमे कॉमिक्स के माध्यम से घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया गया है, जबकि झाबुआ परिवर्तन का पथिक पत्रिका में झाबुआ शहर का इतिहास, जिले की कला व संस्कृति, उत्सव एवं जिले के पऱंपरागत सांस्कृतिक त्यौहारों के साथ ही जिले में प्रचलित विभिन्न कुरीतियों जैसे भांजगढ़ी, दहेज दापा आदि पर प्रकाश डाला गया है। इसके साथ ही डीजे एवं अशिक्षा के दोषों का दिग्दर्शन कराया जाकर उनके खिलाफ विभिन्न माध्यमों से चलाए गए अभियान की झलक दिखाई दे गई है। उक्त पत्रिका के माध्यम से दर्शाया गया है कि पिछले कुछ समय से झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रक्षा सखी कार्यक्रम सहित अन्य सकारात्मक प्रयासों से किस प्रकार झाबुआ एक सकारात्मक परिवर्तन की ओर अग्रसर है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top