झाबुआ, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर बुधवार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर पालिका परिषद की श्रेणी में झाबुआ नगर पालिका परिषद को सम्मानित किया गया। झाबुआ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय पाटीदार, सहित टीम सुपर-8 के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री प्रदत्त सम्मान ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ नगर परिषद का उल्लेख माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम मे किया गया है, जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसी प्रकार टीम भावना से निरंतर कार्य करते हुए प्रदेश एवं जिले का नाम रौशन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा