झाबुआ, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बूचाडूंगरी में शनिवार को दो वाहनों में भरकर गुजरात राज्य की और ले जाई जा रही अवैध शराब की 292 पेटियां बरामद की गई है, किंतु रोड ब्लाक कर घेराबंदी किए जाने के बावजूद शराब परिवहन कर ले जा रहे शराब कारोबारी जंगल में भागने में सफल हो गए। पुलिस जानकारी अनुसार वाहन सहित बरामद शराब का अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रुपए है। पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
थाना प्रभारी रानापुर, दिनेश रावत ने इस बारे में दी गई जानकारी में शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र के ग्राम बूचाडूंगरी निनामा फलिया में दो वाहनों में अवैध शराब परिवहन कर ले जाई जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कुंदनपुर चौकी , पुलिस टीम के सहयोग से घेराबंदी करते हुए दोनों वाहनों को रैककर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। पुलिस द्वारा वाहन सहित शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
टी आइ, के अनुसार महिन्द्रा पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-G-0947 से अंग्रेजी शराब माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 147 पेटिया जिसमें कुल 1764 बल्क लीटर शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4,58,640 रुपये जबकि महिन्द्रा पीकअप वाहन की कीमत 5,00,000 इस तरह कुल 9,58,640 रुपये, और एक अन्य बरामदगी में बोलेरो वाहन में गोवा कम्पनी की कुल 145 पेटी जिसमें कुल 1305 बल्क लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी किमत 9,78,750 रुपये एवं बोलेरो वाहन की किमत 6,00,000 कुल 15,78,750 रुपये का माल जप्त किया गया है। और थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 672/2024 एवं अपराध क्रमांक 673/2024 आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) 36 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह पूछे जाने पर कि वाहनों की घेराबंदी के बावजूद शराब कारोबारी कैसे भाग खड़े हुए? थाना प्रभारी रानापुर, दिनेश रावत ने कहा कि पुलिस जवानों द्वारा घेराबंदी करते हुए सभी रास्तों को ब्लाक कर दिया गया था, किंतु चारों तरफ से घिर जाने के कारण घबराए हुए शराब कारोबारी आधा किलोमीटर क्षेत्र के जंगल का लाभ उठाते हुए जंगल में भागने में सफल हो गए। उन्होंने कहा आरोपितों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा