Madhya Pradesh

झाबुआ: शराब के नशे में हुए विवाद में युवक की जघन्य हत्या; चार आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थांदला अनुविभाग के खवासा चौकी क्षैत्र अन्तर्गत ग्राम सेमलिया के जंगल में दो दिन पहले हुई युवक की सनसनीखेज एवं जघन्य हत्या मामले के चार आरोपित पकड़ लिए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रविन्द्र राठी ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन पहले घटित हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपितों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक एवं आरोपित सेमलिया के जंगल में शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, परिणाम स्वरूप चार लोगों ने मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया, और पकड़े जाने के डर से मृतक की लाश को झाड़ियों में फैंक दिया, किंतु पुलिस अनुसंधान में हत्याकांड का जल्द खुलासा हो गया।

उक्त अंधे कत्ल के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने बताया कि दिनेश पुत्र अरविन्द डिडोंर उम्र 22 साल निवासी वडलीपाड़ा की लाश भामल के जंगल में पडी होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी थांदला बृजेश मालवीय एवं चौकी प्रभारी खवासा, हीरालाल मालीवाड़ मौके पर पहुंचे और मौके से देहाती नालसी लेख कर अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक0/2024 धारा 103 (1), 238 बी.एन.एस. का कायम कर थाना थांदला पर मूल रूप से अपराध क्रमांक 626/2024 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

एसडीओपी थांदला के अनुसार उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में थाना थांदला एवं चौकी खवासा पुलिस की टीम गठित कर पतारशी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त टीम द्वारा अपने स्तर पर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली की मृतक दिनेश के साथ कुछ लोग आखरी बार देखे गए थे। पुलिस टीम द्वारा मूखबीर से मिली सूचना के आधार पर अनिल पुत्र भुरसिंह सिंगाड उम्र 24 साल, ईश्वर पिता रमेश सिंगाड उम्र 19 साल, सुभाष पिता पुंजा सिंगाड उम्र 23 साल एवं शंकर पिता गुड्डू सिंगाड उम्र 22 साल निवासीगण मकोडीया को पकडकर पुछताछ करने पर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को मृतक व आरोपीगणों द्वारा साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान मृतक एवं आरोपी पक्ष मे आपसी बात को लेकर विवाद हो गया, तब आरोपितों ने मृतक दिनेश का गला दबा दिया एवं पत्थरों से मारपीट कर सिर एवं मुंह पर चोटे पहुचाई और घटना को छिपाने के उदेश्य से लाश को झाडियों में फेंक दी। आरोपितों द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया। और चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top