झाबुआ, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25 से सम्मानित करने के लिए चुना है। उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु उनका चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट कार्यशैली के मद्देनजर किया गया है, वे मध्यप्रदेश से चुनी जाने वाली एक मात्र ऐसी कलेक्टर है, जिन्हें उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चुना गया है। 25 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के संचालन में आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, सुलभ चुनाव, मतदाता सूची, मतदाता जागरूकता और चुनावों में मतदाताओं की सुलभ पहुंच के लिए प्रत्येक श्रेणी में जनरल, स्पेशल और स्टेट अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। आयोग द्वारा जनरल कैटेगिरी में देश भर के केवल 9 कलेक्टर्स और दो पुलिस अधीक्षक का चुनाव इस सम्मान हेतु किया गया है, जिसमें झाबुआ जिला कलेक्टर भी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा