Madhya Pradesh

झाबुआ: धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना का तत्परता से नहीं हो रहा है क्रियान्वयन  

झाबुआ आयोजित बैठक

झाबुआ, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना सहित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का इस जनजातीय बाहुल्य जिले में पूरी तत्परता से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह बात शुक्रवार को उस समय उजागर हुई जब कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उक्त योजनाओं की खराब प्रगति पर असंतोष जताया गया और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में खराब प्रदर्शन की कड़ी निन्दा करते हुए नाराजगी व्यक्त की गई।

कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और जिलाधिकारियों को अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया, और कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना को जनजातीय बाहुल्य जिले मे क्रियान्वयन करने में गंभीरता बरती जाए। कलेक्टर द्वारा बैठक में अक्षय ऊर्जा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग हेतु संशोधित प्रस्ताव बनाए जाएं।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा योजना सहित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का इस जनजातीय बाहुल्य जिले में पूरी तत्परता से क्रियान्वयन नहीं हो पाने के कारण उक्त योजनाओं से लाभान्वितों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं बढ़ पाई है। ऐसा इन योजनाओं के तहत हितग्राही मूलक कार्यों एवं अवसंरचनात्मक कार्यों के प्रस्तावो के तहत की गई कार्यवाही में यथेष्ट प्रगति नहीं होना है।

कलेक्टर द्वारा एक अन्य योजना मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहा गया कि उनके द्वारा जनकल्याण शिविरों की मॉनीटरिंग एवं समीक्षा की जाए। इस के साथ ही 63 सेवाओं को जल्द ही स्वीकृत कर आमजन को उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर द्वारा जिले के लिए विजन डॉक्यूमेंट 2047 के तहत कार्यवाहियों की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top