झाबुआ, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झाबुआ: जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना क्षेत्र में भारतमाला दिल्ली मुंबई 8 लेन पर काकनवानी पुलिस द्वारा एक ट्रक में भरकर हरि नगर काकनवानी के रास्ते से गुजरात राज्य की ओर ले जाई जा रही अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है, किंतु पुलिस घेराबंदी के बाद मौका देख कर शराब कारोबारी भाग खड़ा हुआ। अवैध शराब सोयाबीन की बड़ी कट्टों के बीच छुपा कर गुजरात राज्य की और ले जाई जा रही थी। अनु विभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी के अनुसार बरामद शराब लगभग 48 लाख रुपए मूल्य की है। काकनवानी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मंगलवार देर रात अवैध शराब परिवहन कर रहे ट्रक को बरामद कर थाना काकनवानी लाया गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने कार्यवाही के संबंध में दी गई जानकारी में बुधवार को बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि एट लेन से एक ट्रक क्रमांक एम एच 18 बी जी 8736 में भरकर बड़ी मात्रा में शराब गुजरात की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई एवं पुलिस टीम (चौकी प्रभारी परवलिया सहायक उप निरीक्षक संजय राव, आरक्षक रविन्द्र एवं कन्हैयालाल) द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई, और थाना क्षेत्र की सीमा से गुजर रहे दिल्ली मुंबई 8 लेन पर गुजरात राज्य की तरफ जाने वाले संदीग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिस को सोयाबीन की बड़ी के कट्टों के नीचे बड़ी चालाकी से छुपा कर अंग्रेजी शराब बेगपाईपर कंपनी की 690 पेटी रखी हुई पाई गई जिसकी कुल कीमत करीबन 48,02,400 है, जप्त कर ली गई, और देर रात तक चली पुलिस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 46 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा