Madhya Pradesh

झाबुआ: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पेयजल समस्या के समाधान हेतु रानापुर को दी बैराज की सौगात

मुख्यमंत्री ने बैराज की सौगात दी
मुख्यमंत्री ने बैराज  की सौगात दी

झाबुआ 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के गोपालपुरा हवाई पट्टी के समीप सामुहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को इस आयोजन में अपने उद्बोधन में वर वधू को आशीर्वाद देते हुए शुभ मंगल कामनाएं दी, साथ ही रानापुर नगर को पेयजल समस्या के समाधान हेतु बैराज का उपहार भी दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के रानापुर में जल समस्या के समाधान एवं सिंचाई हेतु भांडा खेड़ा में बैराज बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नागन खेड़ी, गलती, छायण, झालरवा, बुदाशाला और कल्लीपुरा में भी बैराज बनाने की घोषणा की।

विवाह समारोह के बाद कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत मोटी आई कैम्पैन, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के गलसन माला, गुड्डा गुड्डी, तीर कमान की प्रदर्शनी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत जिले में उत्पादित टमाटर एवं टमाटर से बने उत्पाद जैसे सूखा टमाटर, टमाटर पाउडर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा श्री अन्न फसल एवं जैविक उत्पाद, नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा वेस्ट बेस्ट के तहत 2.5 लीटर पानी की बोतल से गमले, 15 लीटर तेल के डब्बे और बोतल से तैयार किए गए डस्टबिन प्रस्तुत किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top