Madhya Pradesh

झाबुआः रैली के माध्यम से हुआ मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ

झाबुआ, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलने वाले मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ आज बुधवार को एक रैली के माध्यम से हुआ। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई, और जब यह रैली राजवाड़ा चौक पहुंची, तो वहां नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नशे से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त साप्ताहिक अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया जाएगा। मद्य निषेध रैली की शुरुआत जिला कलेक्टर नेहा मीना एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न मार्गों से होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंची। राजवाड़ा चौक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन मुख्य था। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, पंकज सांवले द्वारा बताया गया की 2 से लेकर 8 अक्टूबर तक हर दिन अलग-अलग विभागों द्वारा स्कूलों, महाविद्यालय ,पंचायतों शासकीय कार्यालयों, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top