Delhi

ट्रेन यात्री के बैग से 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाहरी जिले के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्री के बैग से 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। शादी समारोह में शामिल होने गया परिवार गोरखधाम एक्सप्रेस से बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचा था। इस बीच परिवार ट्रेन से उतरने लगा तो किसी ने बैग की चेन काटकर जेवरात वाला बैग चोरी कर लिया। ट्रेन से उतरने के बाद परिवार को घटना का पता चला। शिकायतकर्ता की शिकायत पर सराय रोहिल्ला रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की पहचान में जुटी हुई है। इसके अलावा नांगलोई रेलवे स्टेशन पर सक्रिय बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सौदागर राजपूत परिवार के साथ सीतापुरी, जनकपुरी के पास रहते हैं। इनका क्रेन का कारोबार है। इनके साले और साढ़ू नांगलोई इलाके में रहते हैं। सौदागर के रिश्तेदार गोरखपुर में रहते हैं। 10 फरवरी को सौदागर अपने साले और साढ़ू के परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए थे। 25 फरवरी को पीड़ित परिवार के साथ लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार ट्रेन जैसे ही नांगलोई स्टेशन पर पहुंचीं वह गेट के पास आए गए। गेट पर काफी भीड़ थी। नांगलोई स्टेशन उतरने पर पता चला उनके बैग से जेवरात चोरी हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top