CRIME

अधिवक्ता के आवास से 20 लाख के जेवर एवं नकदी चोरी

अधिवक्ता के आवास से 20 लाख के जेवर एवं नगदी चोरी

हमीरपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्राम सिमनौड़ी में चोरों ने अधिवक्ता के मकान में घुसकर 20 लाख कीमत के सोने चांदी की जेवरात के साथ 20 हजार की नकदी कमरे एवं बक्से का ताला तोड़कर चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की भनक सुबह गृह स्वामी की नींद खुलने पर लग सकी। मंगलवार को पीड़ित अधिवक्ता ने सुमेरपुर पुलिस को तहरीर सौंपी है।

सिमनौड़ी निवासी रामकिशुन यादव जजी में अधिवक्ता हैं। यह गांव से ही प्रतिदिन जाकर प्रैक्टिस करते हैं। रात घर पर पत्नी एवं पुत्रियों के साथ थे। रात में सभी खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे 20 लाख कीमत के सोने चांदी की जेवरात एवं 20 हजार नगद चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना के बाद जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। गांव में हुई चोरी की बड़ी वारदात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामला संज्ञान में है। एसआई को गांव भेजा गया है। जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top