Maharashtra

पुलिस की सक्रियता से ऑटो में छूटे साढ़े 18लाख के आभूषण वापस मिले 

Jewellery worth in auto found back

मुंबई 2 जनवरी ( हि.स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली ईस्ट में नए वर्ष 2025 की सुबह एक महिला द्वारा जल्दबाजी में छोड़े गए बेग में रखे 22तोले सोने के आभूषण जिनकी कीमत करीब साढ़े 18लाख है पुलिस की सक्रिय मदद से वापस मिल गए है।ठाणे पुलिस आयुक्त की ओर से बताया गया कि कल 01 जनवरी 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे डोंबिवली पुलिस स्टेशन में श्रीमती अश्विनी अजय किरपेकर उम्र 47 वर्ष निवासी डोंबिवली पूर्व ने सूचना दी कि वह गणपति मंदिर मानपाड़ा से डोंबिवली जा रही थी ।रिक्शे से रेलवे स्टेशन जाते समय अपना बैग रिक्शे में भूल गई थी । बैग में कीमती सोने के आभूषण 22 तोला वजन के थे.। उन्होंने बताया था कि कुल 18,50000/- रुपये के आभूषण तथा कुछ कपड़े भी थे.।घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत डोंबिवली पूर्व पुलिस स्टेशन वीपोनी गणेश जवादवाड-पुलिस उप-निरीक्षक-नवनाथ वाघमोडे के मार्गदर्शन में, पुलिस अधिकारी मंगेश वीर ने पुलिस के सीसीटीवी कक्ष से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की स्टेशन और रिक्शा की तलाश की,इसके बाद रिक्शा मालिक का पता मिला और उससे संपर्क किया, शिकायतकर्ता की कुल कीमत 22 तोला, 400 मिलीग्राम सोने के आभूषण थे 18,50,000/- रुपये के आभूषण जब्त किए गए और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाद द्वारा श्रीमती किरपेकर को वापस कर दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top