CRIME

रतनपुर बॉर्डर पर सवा करोड़ के जेवरात व साढ़े बाइस लाख रुपये की नगद जब्त, तीन गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

डूंगरपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बिछीवाड़ा पुलिस ने गुजरात राज्य में अवैध रूप से सोना व नगदी परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से सोना एवं नगदी परिवहन करते कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपितों के कब्जे से एक करोड़ 20 लाख रुपये के एक किलो 478 ग्राम सोने के जेवरात एवं 22,49,817 रुपये नकद जब्त किए है। पुलिस सोना व नगदी को परिवहन करने के संबंध में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि गुरुवार रात को रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी, इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रही एक ट्रैवल्स बस में से उतरकर रॉन्ग साइड में अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाले राजमार्ग पर अपने कंधे पर बैग टांग कर जाते हुए नजर आए। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को रोका और उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम चंदूलाल पुत्र जैसाजी सेन निवासी गोल पुलिस थाना बलूट जिला सिरोही, तेजाराम पुत्र बाबाजी देवासी निवासी मोरली पुलिस थाना पालडियम जिला सिरोही, अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल निवासी बागसिंग पुलिस थाना पालडियम जिला सिरोही का होना बताया। पुलिस ने आरोपितों से बैग में क्या भरा हुआ है, पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए जिस पर बैग की तलाशी ली तो बैंग में कुल 22,49,817 रुपये नकद एवं 1.478 किलोग्राम सोने के जेवरात मिले। सोने के जेवरात व नगदी के संबंध में कागजात पूछने पर कोई वैध कागजात व जीएसटी बिल नहीं होना बताया‌ जिस पर पुलिस ने सोने के जेवरात व नगदी को जब्त किया। वहीं, तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से सोना एवं नगदी को परिवहन के संबंध में पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top