CRIME

ज्वेलर्स की दुकान से नकदी समेत सवा करोड़ रुपये की चाेरी

घटनास्थल का जायजा लेते डीसीपी सेंट्रल

कानपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना अंतर्गत चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर सवा करोड़ की ज्वेलरी समेत नकदी पर हाथ साफ कर गये। मंगलवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो उसे इस घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल का जायजा लेते हुए कई अहम साक्ष्य एकत्रित कर जांच में जुट गई है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में रहने वाले पीड़ित जुगल किशोर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जिस घर में रहते हैं, उसी घर के नीचे उनकी हरिशंकर एंड जुगल किशोर के नाम से ज्वेलर्स की दुकान है। दाे दिन पहले उनकी पत्नी नैना अपने दोनों बच्चों को लेकर गुमटी स्थित एक रिश्तेदार के घर गईं थी। सोमवार की रात पीड़ित जुगल किशोर अपनी दुकान बंदकर पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए गुमटी चले गए। रात ज्यादा हो जाने की वजह से रिश्तेदार के घर में ही रुक गए। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुँचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। पूरी दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने बताया कि उनके घर के बगल में एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। वहीं से चोर उनके घर में दाखिल हुए। ताला तोड़कर उन्होंने पहले तो बेडरूम में चोरी की, फिर उसके बाद दुकान के अंदर दाखिल हुए। सबसे पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा फिर दुकान में रखे आभूषण और नकदी समेत करीब सवा करोड़ रुपये का माल पार कर दिया।

इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम घर की छत से लेकर कमरे व दुकान की बारीकी से जांच की गई है। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर हाथ में लोहे की रॉड लेकर घूमता हुआ दिखाई दिया है। उसी ने कैमरे पर प्रहार कर उसे तोड़ दिया। इन सभी बिंदुओं को जांच में शामिल करते हुए, पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई है। जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top