CRIME

घर से लाखों के आभूषण और नकदी चोरी

Theft

शिमला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बालूगंज थाना अंतर्गत शोघी क्षेत्र के एक में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार को कमरों में रखी अलमारी व बक्सों के ताले टूटे मिले। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। शातिरों ने इसका फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शोघी की ग्वाला गांव निवासी मीरा देवी ने बताया कि आठ अक्तूबर की रात्रि को उनके घर से एक सोने का हार, दो सोने की बालियां, दो सोने की चूड़ियां, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की अंगूठियां, 15 जोड़ी चांदी के कंगन चोरी हुए हैं। इसके अलावा 50 हजार रूपये की नकदी पर घर से गायब है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने वीरवार को बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4) व 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चोरी वाले घर का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top