Haryana

राेहतक: मकान के ताले तोडक़र लाखों रूपये के जेवरात व नकदी चोरी 

रोहतक, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांपला थाना के अंतर्गत एक मकान के ताले तोडक़र चोर लाखो रूपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार सांपला निवासी प्रेम कुमार ने रविवार काे बताया कि परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी पीछे से चोर मकान में ताला तोडक़र घुसे और एक लाख 27 हजार रूपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिवार के सदस्य वापिस घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की, इस दौरान मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चोर करीब सात लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस ने मकान मालिक के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top