जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के दूसरे दिन शनिवार को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आभूषण प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें देश के प्रमुख रिटेलर्स शामिल हुए। जेजेएस समिति द्वारा विशेष रुप से आमंत्रित किए गए इन रिटेलर्स ने जयपुर की कुंदन-मीना, लाईट-वेट और कलर स्टोन ज्वैलरी में गहरी दिलचस्पी दिखाई। जयपुर के जौहरियों के साथ—साथ बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय ज्वैलर्स ने भी जेजेएस में शिरकत की, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में जयपुर के बाजार में आए प्रोफेशनल बदलाव को सराहा। जेजेएस के चेयरमेन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस बार के जेजेएस में रशियन और थाइलैंड के डेलिगेशन ने भी विजिट की और जेजेएस आयोजन समिति के साथ मीटिंग कर जैम्स व ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के बारे में विस्तृत चर्चा की। शो में महिलाओं व युवतियों ने ज्वैलरी पहनकर देखी और दोबारा आने का मन बनाया। जयपुरवासियों के साथ-साथ शहर आने वाले घरेलू व अंतराष्ट्रीय पर्यटक भी शो में रत्न आभूषणों की विविधता से मंत्रमुग्ध हो गए। आगंतुक स्टॉल ऑनर्स से जुड़े और विभिन्न आभूषणों की दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस में हमारा उद्देश्य ज्वैलरी डिजाइनरों और आर्टिजंस को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना रहा है। जिसे आम ग्राहक देख सकें एवं कारीगरों के हुनर को समझ सकें। इसी उद्देश्य के तहत जेजेएस इस वर्ष सातवीं बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की मेजबानी कर रहा है। ‘ट्रेडिशन मीट्स इनोवेशन..रूबी रिडिफाइंड’ थीम पर आयोजित इस फेस्टिवल में रूबी पर फोकस के साथ पांरपरिक डिजाइनों को नवीनतम दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया जा रहा है।
जेजेएस के नवल अग्रवाल ने बताया कि जेजेडीफ के अंतर्गत ‘अनकट- अनफिल्टर्ड डायलॉग’ नाम से विभिन्न ज्ञानवर्धक सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की दिलचस्प वार्ताएं शामिल रही। पहला सत्र, ‘अनवीलिंग द वर्ल्ड ऑफ रूबीज’, विषय पर जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के सीनियर मैनेजर ऑफ इंस्ट्रक्शन अर्जुन पंसारी द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने रूबी के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनमें क्वालिटी फैक्टर्स, कलर, क्लैरिटी, आईडेंटिटी फैक्टर्स, सर्टिफिकेशन, रूबी की नकल, सिंथेटिक्स आदि शामिल थे।
‘फाइंडिंग योर वे: अ कैंडिड चैट विद नवरत्न कोठारी ऑन सक्सेस एंड स्टेइंग ट्रू’ विषय पर आयोजित सैशन में केजीके ग्रुप के चेयरमैन नवरतन कोठारी ने विषय पर बात की। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन द्वारा इस सत्र का संचालन किया गया। इसमें कोठारी ने अपनी यात्रा के उतार-चढ़ाव, अपने करियर को आकार देने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों और उस फिलॉसफी के बारे में बताया जो उन्हें जमीन से जुड़े रहने और प्रेरित करने में मदद करती है।
जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि इस वर्ष रूबी पर केंद्रित शो में इस रत्न की विविधता, गुणवत्ता और डिज़ाइनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ज्वैलरी डिजाइनर्स और निर्माता नई तकनीकों और डिज़ाइनों के साथ अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे इस कीमती रत्न के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)