Bihar

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता मे जीविका संकुल संघ की बैठक आयोजित

जीविका संबोधन

सहरसा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने जीविका के संकुल संघ की बैठक में भाग लिया। साथ ही जीविका अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थल सत्यापन किया एवं जीविका दीदियो के साथ सामुदायिक संवाद किया।

मिथिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, बैजनाथपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री शर्मा का गरिमामय स्वागत किया गया। सर्वप्रथम संघ की अध्यक्ष नीता दीदी ने श्री शर्मा को तिलक लगाकर, फूलों की माला पहनाकर तथा पारंपरिक पाग व चादर ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जीविका से जुड़ी सभी दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संघ की अध्यक्ष नीता दीदी ने जानकारी दी कि संघ से जुड़ी सभी दीदियों के घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और 98% दीदियों की प्रविष्टि लोकोस ऐप पर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी दीदियां सराहनीय कार्य कर रही हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने संघ की बैठक की पूरी प्रक्रिया को देखा और सभी दीदियों से वार्ता की। उन्होंने दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शर्मा ने सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभुक डोमनी देवी के प्रयासों की सराहना की। डोमनी देवी, जो सहरसा जिले के भेलवा, अजगेवा की निवासी हैं, ने इस योजना का लाभ लेकर एक सफल किराना दुकान शुरू की है। आज उनके किराना व्यवसाय से उन्हें हर महीने 10,000 रुपये से अधिक की आय हो रही है। जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। जीविका योजना के माध्यम से उन्हें मिली सहायता ने उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top