Bihar

जीविका दीदी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

अररिया फोटो:जीविका दीदियों का प्रदर्शन

अररिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज में जीविका दीदी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। 12 सितंबर को जारी संशोधित सामुदायिक कैडर व सीबीओ के विरोध में जीविका दीदी ने जीविका कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन दिया और अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को जारी निर्देश से प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदी में आक्रोश है।जीविका प्रबंधक को सिर्फ रुपया बांटने से मतलब है।उस रुपए का जीविकोपार्जन में सदुपयोग हो उससे उसका कोई लेना देना नहीं है।

जीविका की मांगों में नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने, सभी कैडर का मानदेय 25 हजार करने के साथ सेवा को स्थाई करने आदि शामिल है। मौके पर लतिका कुमारी, प्रेमलता कुमारी, डेजी कुमारी, रुबिता कुमारी, आशा कुमारी, संजू कुमारी, कुमारी गुड्डी, ममता कुमारी, रूप देवी, कंचन कुमारी, राबिता कुमारी, रुन देवी, साजरा खातून, आरती देवी, रंजीत देवी, सिम्मी देवी, सुबरु निशार, प्रियंका कुमारी, समेत कई जीविका मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top