किशनगंज,20दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर थानाक्षेत्र में एक जीविका दीदी ने अपने ही सहकर्मी जीविका संस्थान के बुक कीपर समीर कुमार बैठा पर चार सालों तक बलात्कार करने और वर्ष 2022 में गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। वहीं इसको लेकर 19 दिसंबर को महिला थाने में आवेदन भी दिया गया है। शुक्रवार को महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर ढेकसारा निवासी आरोपी समीर कुमार बैठा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता जीविका संस्थान में काम करती है, जहां उसकी मुलाकात बुक कीपर के पद पर कार्यरत ढ़ेकसरा निवासी समीर कुमार बैठा से वर्ष 2020 में हुई। समीर अक्सर उस पर धौंस जमाया करता था। छोटी-छोटी गलतियों पर भी उसे डांटा करता था। साथ ही पीड़िता पर बुरी नजर भी रखता था। समीर बार-बार पीड़िता को धमकी देता था कि यहां काम करना है तो मेरी हर बात माननी होगी। चार साल पहले 2 जनवरी 2020 को समीर पीड़िता को बहला फुसलाकर काम के बहाने अपने साथ किराए के घर में ले गया। वहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद धमकी दी कि अगर तुमने इस घटना के बारे में किसी को भी बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा। वर्ष 2022 के जुलाई माह में पीड़िता गर्भ से हो गई। इसके बाद समीर उसे फिर से अपने रूम पर ले गया और जबरदस्ती गर्भपात के लिए दवा पिलाई। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने फिर से उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि परिवार की इज्जत की वजह से वो घर पर इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताई। लेकिन बार-बार उसके साथ हो रहे दुष्कर्म से वो तंग हो गई। और थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह