RAJASTHAN

जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1): आकाश एजुकेशनल के 77 से अधिक छात्रों ने 99 प्रतिशत और अधिक हासिल किए

आकाश एजुकेशनल के 77 से अधिक छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1) में 99 प्रतिशत और अधिक हासिल किए

जयपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आकाश एजुकेशनल राजस्थान के 77 से अधिक छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 के पहले सत्र में 99 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों में 99.92 प्रतिशत के साथ गौरव लांबा, 99.90 के साथ गौरव सिंह शेखावत, 99.84 के साथ लक्षय और 99.82 के साथ हार्दिक जैन शामिल हैं। यह सभी स्टूडेंट्स जयपुर से है। बीकानेर के श्रीधर शर्मा ने 99.88 प्रतिशत जबकि श्रीगंगानगर के यश गुप्ता ने 99.86 अंक हासिल किए। विशेष रूप से, कोटा के प्रतीक बाजपेयी ने फ़िजिक्स में 100 नंबर हासिल किये।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को उनके प्रभावशाली परिणामों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, हमें जेईई मेन 2025 में अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। हमारे सभी सफल छात्रों को बधाई, और हम उनकी यात्रा में अगले कदमों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top