Uttrakhand

चाईनीज मांझे की चपेट में आने से जेई की मौत

अस्पताल में मृतक जेई

हरिद्वार, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । चाईनीज मांझे ने आज एक और जान ले ली। मांझे की चपेट में आने से रेलवे में कार्यरत एक जेई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी के समीप सुलेख चंद अपनी पत्नी अरूणा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान अचानक मांझा उनकी गर्दन पर जा लगा। जिससे उनकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस कारण उनकी पत्नी भी घायल हो गई। गर्दन में मांझा फंसने से गर्दन बुरी तरह कट गई। घटना के तत्काल बाद सुलेख चंद को नगर निगम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। बता दें कि सुलेख चंद पंजाब रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top