
मुरादाबाद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद टीम ने सोमवार को ₹45000 की रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग अमरोहा के जेई और लाइनमैन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित जेई और लाइनमैन ने बिजली का बिल ठीक करने और नया मीटर लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपितों पर थाना डिडौली में कार्रवाई की जा रही है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अमरोहा जनपद के ग्राम सिबोरा निवासी मन्नान खान पुत्र रहीस ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल को दी शिकायत में अमरोहा के सिबोरा बिजलीघर के जेई व थाना डिडौली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला जोया निवासी रत्नेश कुमार पुत्र प्रहलाद पर थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम कटाई निवासी लाइनमैन पुष्पेंद्र सिंह पुत्र पवन सिंह के माध्यम से बिजली का बिल ठीक करवा देने और बिजली मीटर को जीरो करवाकर नया मीटर लगवा देने के एवज में ₹45,000/- रुपए रिश्वत की मांग की थी।
इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सोमवार को दोपहर 1 बजे के लगभग शिकायतकर्ता मन्नान खान को सिबोरा बिजली घर से कुछ दूरी पर बुलाया और रंग लगे ₹45000/- के नोट दे दिए। इसके बाद मन्नान खां 1:30 बजे सिबोरा बिजली घर पहुंचा और उसने आरोपित जेई रत्नेश कुमार को एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए रिश्वत के ₹45000/- दे दिए। जैसे ही आरोपित जेई ने रिश्वत की रकम जेब में रखी उसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और वही रंग लगे नोट उसके पास से बरामद कर लिए। एंटी करप्शन टीम ने आरोपित जेई और लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया और थाना डिडौली लेकर आ गई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
