Bihar

छह सूत्री मांगो लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का आमरण-अनशन

अनशन पर बैठे लोग

भागलपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर प्रखंड जदयू एसी/एसटी प्रकोष्ठ ने सोमवार से छह सूत्री मांगो लेकर बिहपुर प्रख्ंड मुख्यालय के समक्ष आमरण-अनशन शुरू किया। आमरण अनशन में प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के साथ साथ राजनीति तांती, रामानंद पोद्दार, लतासो देवी, श्रीनंदन रविदास और प्रमिला देवी ने शामिल थे। वहीं प्रखंड के हरियो पंचायत के गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीड़ित व विस्थापितों के पुर्नवास कराने की मांग को बिहपुर विस विधायक ईं शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विस के सदन में सरकार और संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष उठाया।

विधयक शैलेंद्र की मांग पर मंत्री की ओर से जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही गई, जिसके बात विधायक ने अनशन कर रहे जदयू नेताओं और कटाव विस्थापितों से फोन पर बात किया। नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम के नेतृत्व में बिहपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, परमानंद मंडल, कन्हैया झा आदि अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन ताेड़वाया। मौके पर सिंटू और सदानंद मंडल समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस दौरान करीब सौ की संख्या में कटाव विस्थापित महादलित परिवार भी अनशन स्थल पर थे। इनकी मांग थी कि महादलित, दलित और अति पिछड़ा को पांच डिसमील जमीन देकर उनका पुर्नवास कराया जाय। गोविंदपुर:मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीडितों को अविलंब जमीन दिया जाए। पीएम आवास योजना की सूची में गरीब व महादलित का नाम आगे किया जाय। प्रखंड में जीविका उमंग सीएलएफ कार्यालय के अध्यक्ष और सचिव समेत कोषाध्यक्ष को बदला जाय। जदयू के कार्यकर्ता से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अधिकारी शिष्टाचार से बात करें और सोनवर्षा दुमुंही चौक से लेकर बीरबन्ना चौक तक 14 नंबर सड़क को बनाया जाय।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top