Bihar

पंचायत स्तर पर विधानसभा की तैयारी में जुटा जदयू कार्यकर्ता

कार्यकर्ता की बैठक

सहरसा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

बिहार प्रदेश जनता दल यू के निर्देश पर जिला अंतर्गत 75 सहरसा विधानसभा के कहरा प्रखंड के मुरली बसंतपुर पंचायत में एवं बलहापट्टी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर दास की अध्यक्षता में पंचायत कमेटी की समीक्षा एवं सत्यापन बैठक कर नए कार्यकर्ता को भी पार्टी में जोड़ने का एवं आम लोगों के बीच सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

आगामी 14 दिसंबर को जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी भी साथ-साथ चल रही है।बैठक में पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास कार्य किया जा रहा है। उसे विकास को लेकर हम गांव गांव तक जा रहे हैं और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्य पर पार्टी चुनाव में जाएगी। बैठक में युवा प्रदेश महासचिव गणेश कुमार गौरव ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ होता है। जिस पार्टी का कार्य कर्ता बूथ स्तर तक मजबूत होता है निश्चित तौर पर उसे पार्टी के सभी स्तरों पर जीत सुनिश्चित होती है। साथ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा जिस कार्य के लिए पार्टी ने हमें पदभार दिया है निश्चित तौर पर पंचायत जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।

बैठक में जदयू नेता आनंदी प्रसाद मेहता घनश्याम पटेल श्रवन पटेल, रेनू झा,निरंजन कुमार साह,संजय यादव, विजय कुमार यादव, चंदन कुमार एवं पंचायत के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top