सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव के अपमानजनक बयान से बिहार की बेटियां आहत : भारती मेहता
पटना, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ ने राजद सुप्रीमो के बयान विरोध में बुधवार काे प्रदेश पार्टी कार्यालय, पटना से इनकम टैक्स चैराहा तक प्रतिरोध मार्च निकाला। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. भारती मेहता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलायें इसमें शामिल हुई एवं लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
माैके पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. भारती मेहता ने कहा कि 7 बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव के महिला संवाद यात्रा के संबंध में दिये गये अपमानजनक बयान से बिहार की बेटियां आहत हैं। लालू को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उनके बयान से महिलाओं के प्रति राजद की असली सोच उजागर हुई और प्रदेश की महिलायें किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी। चुनाव दर चुनाव में प्रदेश की महिलाओं द्वारा नकारे जाने की पीड़ा और बेचैनी में अब लालू प्रसाद यादव महिलाओं का सम्मान करना तक भूल चुके हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश महासचिव किरण रंजन, प्रदेश सचिव रीना चाैधरी और नेहा निसार सैफी सहित प्रकाेष्ठ की कई पदाधिकारी एवं कार्यक्रता मौजूद रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी