Bihar

जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सादा अपने चार गार्डस के साथ घायल 

पटना, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री रत्नेश सदा सड़क दुर्घटना में बुधवार सुबह घायल हो गए । रत्नेश सदा के साथ उनके चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए हैं। मॉर्निंग वॉक के दौरान यह हादसा हुआ है।

मंत्री रत्नेश सादा के साथ यह हादसा सहरसा जिले में महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव में हुआ ।मॉर्निंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने मंत्री और उनके गार्ड्स को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि हल्की चोट थी, कोई घबराने की बात नहीं है। मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्का और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंत्री ने खुद बताया कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है, कोई खास बात नहीं है।

नए साल के मौके पर मंत्री रत्नेश सदा बीते 31 दिसम्बर की रात ही अपने गांव पहुंचे थे। उनके पास मद्य निषेध जैसा अह्म विभाग है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top