किशनगंज,05जनवरी (Udaipur Kiran) । इंसान स्कूल रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सह बलरामपुर विधानसभा प्रभारी प्रो. बुलंद अख्तर हाश्मी, वरिष्ठ जदयू नेता सह सिकटी विधानसभा प्रभारी एहतेशाम अंजुम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी नव मनोनित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारियों को पत्र सौंपा गया।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह