CRIME

अपराधियों के हमले में जदयू नेता के पुत्र व भाई जख्मी, गांव में तनाव

अस्पताल में घायल

नवादा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के मुफस्सिल थाने के लोहानीविघा गांव में शुक्रवार को जनता दलों के वरिष्ठ नेता जददू यादव के पुत्र मुकेश यादव तथा भाई मुन्नी यादव को बदमाशों ने ₹300000 रंगदारी नहीं देने पर जान लेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया है। दोनों को गंभीर स्थिति में नवादा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया।

जदयू के वरिष्ठ नेता जददू यादव ने बताया कि गांव के अनिरूद्ध यादव तथा उनके दो बेटों ने मिलकर उनके बेटे मुकेश यादव से ₹300000 रंगदारी की मांग की ।रुपए देने से इनकार करने पर प्राण लेवा हमला कर जख्मी कर दिया ।जददू यादव ने बताया कि हमलावर अपराधी किस्म का व्यक्ति है,जो अवैध शराब का बिक्री किया करता है। अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने तथा रंगदारी नही देने पर गुंडों ने हमले की कार्रवाई की ।उन्होंने यह कहा कि हमारे पुत्र से ₹300000 की रंगदारी की मांग कर रहा था ।इसकी सूचना पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी।

मुफस्सिल के थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जदयू नेताओं ने जददू यादव के पुत्र पर प्राण लेवा हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की भी मांग नवादा के एसपी से की है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top