Bihar

जदयू नेता के घर गहने सहित नगद मिलाकर करीबन 20 लाख की चोरी,पुलिस जांच में जुटी

अररिया फोटो:जदयू नेता घर में हुए चोरी दिखाते

अररिया,27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला स्थित जदयू नेता के सफीकुर रहमान उर्फ लड्डू के घर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोर ने चोरी की घटना को अंजाम उस समय दिया जब घर के लोग घर की तालाबंदी कर गांव चंद्रदेई गए हुए था।

रात में हुई चोरी की घटना गुरुवार को अगल बगल के लोगों के द्वारा घर का ताला टूटा होने की जानकारी गृह स्वामी को फोन पर दी गई।जिसके बाद गृहस्वामी गुरुवार दोपहर जब घर पहुंचे तो नगद सहित घर के सारे आभूषणों की चोरी होने की जानकारी हुई।जिसके बाद चोरी की सूचना नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को दी गई।जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।चोर घर का मुख्य दरवाजा मे लगे ताला को तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे गोदरेज और अन्य जगहों पर रखे हुए गहने और रूपयो की चोरी कर ली।

गृहस्वामी सफीकुर रहमान उर्फ लड्डू ने बताया कि लगभग 15 से 20 लाख रुपए मूल्य के गहने और लगभग तीन लाख रुपए कैश की चोरी कर ली गई है।सभी लोग अपने गांव चंद्रदई गए हुए थे। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और गहने और रुपए और अन्य कीमती सामानों की चोरी हो गई है। जिसके बाद इसकी सूचना गृहस्वामी के द्वारा पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर अररिया सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। बता दे कि गृह स्वामी सफीकुर रहमान किशनगंज विधानसभा के जदयू के प्रभारी भी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top