मधुबनी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला के एनडीए घटक दल जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जत्थों ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से भेंट किया।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा संजीव कुमार झा सहित अन्य लोगों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से गुरुवार को पटना में शिष्टाचार मुलाकात किया।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा दिलीप जयसवाल को मिथिला पेंटिंग पाग दुपटा व पुष्प गुच्छ के साथ मिलकर अभिनन्दन आभार प्रकट किया।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीनेट सदस्य डा संजीव कुमार झा ने कहा कि वित्त रहित सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं की ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
जिला डेलीगेट के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों के अद्यतन बकाया राशि भुगतान की दिशा में पहल को मांग दोहराया।जिला डेलीगेट में रामबहादुर चौधरी,अशोक साहु,गोपाल चौधरी,टिंकू कसेरा,अविनाश गौड सहित अन्य सदस्य सम्मिलित बताया।
(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा