
पटना, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जनता दल (यू) ने प्रखर समाजवादी नेता एवं महान विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती रविवार काे प्रदेश कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही, उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समाजवादी मूल्यों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ “गांधी जी“, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद सहित अन्य नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
