
जयपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने चार बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-4 में स्थित टोंक रोड दुर्गापुरा, एयरपोर्ट एन्कलेव कॉलोनी के पास खाली पड़ी 3200 मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से 6 झुग्गी-झोपड़ियां, तिरपाल, बांस तम्बू लगाकर, 01 मकान, लेटबाथ बनाकर सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।
जोन-14 में ग्राम ग्वार ब्राह्यणान् में करीब 2 बीघा और ग्राम वाटिका में चंदलाई रोड पर 2 बीघा सरकारी भूमि पर बाउण्ड्रीवाल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी सहित किए गए अन्य निर्माणों को हटाया गया। इसी प्रकार जोन-8 में सांगानेर में करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जगदीश विहार‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
