RAJASTHAN

सीकर रोड मरम्मत पर जेडीए खर्च करेगा 24 करोड़

जेडीए

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार – विमर्श पश्चात् स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में जोन-6 में सीकर रोड (रोड नंबर 14 एनएच बाईपास से चौंमू पुलिया तक) पर 24.08 करोड़ रुपये के सड़क सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की निविदा की स्वीकृति दी गई। घाट की गुणी टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क (टोल शुल्क) के संचालन, रखरखाव और संग्रह के लिए 91.11 करोड़, जोन-7 में सी-जोन बाईपास से मुंडिया रामसर कल्वर्ट (सी-जोन बाईपास से सिरसी मोड तक) बॉक्स ड्रेन के निर्माण कार्य के लिए (चरण-ा) के लिए 9.38 करोड़ रुपए एवं (चरण-ाा) के लिए 9.38 करोड़ और सीकर रोड से बढारना जेडीए योजना तक मुख्य नाले का निर्माण तथा सब्जी मंडी पुलिया से उक्त नाले तक 100 फीट रोड के साथ नाली निर्माण कार्य के लिए 27.79 करोड़ रुपए की निविदा का अनुमोदन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top