RAJASTHAN

जयपुर शहर में विकास कार्यों पर जेडीए खर्च करेगा 115 करोड़

जेडीसी

जयपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 115 करोड रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।

बैठक में जोन-11 में स्थित ग्राम नेवटा व ग्राम खटवाडा में 20.74 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना के मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

जोन-8 में वेस्ट-वे हाइट जेडीए योजना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए के लिए 7.24 करोड़,जोन-8 में अनुमोदित कॉलोनियों में आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 7.06 करोड़ और जोन-13 में विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 19.50 करोड रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-पीआरएन साउथ में सेक्टर एच-1 एवं 3 की आंतरिक सड़कों पर बीसलपुर पाइप लाइन के लिए पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 18.76 करोड़, हाईटेक सिटी के समग्र विकास के लिए कंसलटेंसी कार्य के लिए 10 करोड़, जोन-14 में वाटिका रोड से हरित विहार वाया स्टेडियम सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 8.69 करोड़, फेज-ाा के अंतर्गत क्षेत्र की वितरण प्रणाली (पीएचईडी जोन-1,2,5,6,9,10,11 एवं एयरपोर्ट क्षेत्र) के अंतर्गत जगतपुरा, प्रतापनगर एवं महल रोड क्षेत्र में बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट्स की मरम्मत कार्य के लिए 5.26 करोड़ और बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-4 क्षेत्र के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क मरम्मत कार्य के लिए 8.66 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-8 क्षेत्र के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 12.72 करोड़, बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-7 से 9 के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 12.09 करोड़ और जोन-1 में एनएनजे क्षेत्र में एमआई रोड (पांच बत्ती से सांगानेरी गेट) एवं अशोक मार्ग (भगवान दास रोड से टोंक रोड) के नवीनीकरण कार्य के लिए संशोधित 4.47 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top