जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से नई योजना लांच करेगा। जेडीए वाजपेयी के नाम पर अटल विहार योजना लांच करेगा। कालवाड़ रोड,ग्राम नारी का बास स्थित योजना में 284 भूखंड होंगे। 12.67 हैक्टेयर भूमि पर स्थित योजना की जेडीए ने दर तय की है। जेडीए ने इस योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की है। जेडीए की ओर से इस योजना को रेरा राजस्थान में पंजीकृत करा दिया है। जेडीए चार साल बाद कोई आवासीय योजना लांच करने जा रहा है। इससे पहले 16 अगस्त 2020 को चार योजनाएं लांच की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश