RAJASTHAN

तीन अवैध कॉलोनियों जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 33 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-14 में स्थित ग्राम लाखना सांगानेर में आईओसीएल पैट्रोल पम्प के सामने करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘गणपति नगर’’ के नाम से, ग्राम बासडी में लाखना से पहाडियां रोड पर करीब 25 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘आनन्द वाटिका’’ के नाम से और ग्राम दादियां साईन इन्टरनेशनल स्कूल के पीछे करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राधिका विहार’’ के नाम सेअवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल भूखण्डों का डिमार्केशन, पत्थरगढ़ी व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top